Hanuman Ji ke 12 name ki list

हनुमानजी के 12 नाम और हनुमान जी के 12 नामों के जपने मात्र से मिलती है सभी कष्टों से मुक्ति |

  1. हनुमान 
  2. अंजनीसुत 
  3. वायुपुत्र 
  4. महाबल 
  5. रामेष्ट 
  6. फाल्गुनसखा 
  7. पिंगाक्ष 
  8. अमितविक्रम 
  9. उदधिक्रमण 
  10. सीताशोकविनाशन 
  11. लक्षमणप्राणदाता 
  12. दशग्रीवदर्पहा

1. प्रात:काल और रात में सोने के पहले हनुमान जी के बारह नामों का प्रयोग करें. 
2. किसी नए काम के आरंभ के पहले या यात्रा के पहले इन नामों का प्रयोग करें.