11 दिन हनुमान चालीसा का संकल्प लेने का तरीका कैसे होता है - 11 din Hanuman Chalisa ka sankalp lene ka tarika kaise hota hai?
हनुमान जी का पूजा पाठ में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, हनुमान चालीसा के सरल शब्दों से राम भगत हनुमान जी को बहुत ही जल्द प्रसन्न कर सकते है हनुमान चालीसा के द्वारा मुश्किल काम को आसान किया जा सकता है और हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है, हनुमान जी की पूजा और चालीसा का पाठ करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगा।
11 दिन हनुमान चालीसा संकल्प लेने का तरीका | 11 din ka Hanuman Chalisa sankalp lene ka tarika
हनुमान चालीसा का पाठ विधि पूर्वक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, हनुमान जी को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. इसलिए कोई भी व्यक्ति चाहे वह पुरुष हो या महिला हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धा पूर्वक करके हनुमान जी की कृपा आसानी से प्राप्त कर सकता है|
11 दिन हनुमान चालीसा संकल्प लेने के नियम पालन
इन नियमों का पालन करते हुए अगर आप 11 दिन हनुमान चालीसा संकल्प और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो निश्चित ही आपकी हर कामना पूरी होगी।
- हनुमान जी का संकल्प के दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करे |
- संकल्प आप किसी भी मंगल या शनिवार कर सकते हैं,समय निश्चित होना चाहिए। सुबह या शाम जो समय आपको अनुकूल हो। उसी समय हनुमानजी कि पुजा और पाठ करना चाहिए,समय एक ही होना चाहिए। अगर आप शाम 7:00 बजे पूजासन पर बैठते हैं तो उसी समय हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें |
- हनुमान जी की पूजा में आपको एक लाल का आसन होना चाहिए, एक ही आसन होना चाहिए जिस पर बैठकर आप हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे|
- हनुमान जी की पूजा पाठ करने से पहले हर रोज नहना है |
- लाल रंग के वस्त्र धारण करके हनुमान जी कि पुजा और चालीसा का पाठ करते हैं |
- संकल्प के दिनों मांस मदिरा से दूर रहे,प्याज लहसुन का परहेज करे |
- अपने मन में शुद्ध विचार लाये कोई पाप ना करे |
11 दिन हनुमान चालीसा संकल्प पूजा विधि कैसे होनी चाहिए?
- हनुमान जी की एक मूर्ति या तस्वीर होनी चाहिए। जिसके सामने आप आसन लगाकर बैठ कर पूजा करेंगे |
- चमेली का तेल का दीपक हनुमान जी को बहुत प्रिया है। तो चमेली के तेल का दिया प्रज्व्बलित करें |
- एक तांबे का कलस जल भरकर रखें, थोड़ा गंगा जल भी डाल दे और उसमें ₹1 सिक्का और दो लॉन्ग डाल दीजिए |
- इस कलश को हमें 11 दिन तक रखना है। पूजा के बाद ही हम इस कलश को उठाएंगे।
- हनुमान जी के सामने बेसन के लड्डू, बूंदी के लड्डू, चूरमे के लड्डू, गुड़ या फल आदि का भोग लगा सकते है|
- सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को तिलक करे |
- श्री गणेश जी की आराधना करे फिर प्रभु श्री राम का स्मरण करे |
- दाहिने हाथ में चावल और फूल लेकर श्री हनुमान जी के ध्यान मन्त्र का जप करे जो की है |
- अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहम, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामगृगण्यम. सकलगुणनिधानं वानराणामधिशम, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
- मन्त्र उच्चारण के बाद हाथ में लिए हुए चावल व फूल हनुमान जी को अर्पित कर दे |
- अब संकल्प के लिए अपने दाहिने हाथ में जल पात्र से जल, फूल व चावल ले और अपनी आँखे बंद करके प्रभु का स्मरण करके मन में संकल्प करे |
- संकल्प में जिस दिन पूजन कर रहे है उस वर्ष उदाहरण (2023), उस तिथि उदाहरण (30 तारिक), उस दिन उदाहरण (मंगलबार), उस स्थान(---) और अपना गोत्र(---), अपना नाम(---) को लेकर अपनी मनोकामना बोले.
- अब अपने हाथ में लिए गए जल को जमीन या हनुमान जी के चरणों में छोड़ दे, आज 11 दिन का श्री हनुमान चालीसा संकल् ले रहे है, हर रोज 7 या 11 या 21 बार हनुमान चालीसा का पाठ करूँगा.
- हनुमान जी के सामने आपकी जो मनोकामना है उसे पूर्ण करने के लिए प्रार्थना करें।
- हर रोज 11 दिन तक प्रभु के सामने धुप दीप करके भोग लगाकर आसान पर बैठ कर श्रद्धापुर्वक हनुमान चालीसा पाठ करे.
- हर रोज संकल्प लेने के बाद आप प्रभु की आरती जरूर करें |
Post a Comment
Post a Comment